Get App

Air India ने कर्मचारियों के लिए रखा VRS का ऑफर, एयरलाइन ने दूसरी बार की वॉलंटरी रिटायरमेंट की पेशकश

PTI ने एक इंटरनल मेमो के हवाले से बताया, "ये ऑफर 40 साल से ज्यादा उम्र के परमानेंट जनरल कैडर ऑफिसर्स के लिए होगा, जिन्होंने एयरलाइन में काम से कम पांच साल की अपनी सर्विस पूरी कर ली है।" साथ ही, न्यूनतम पांच साल की लगातार सर्विस पूरी करने वाले क्लेरिकल और अनस्किल्ड कैटेगरी के कर्मचारी भी VRS ले सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2023 पर 2:52 PM
Air India ने कर्मचारियों के लिए रखा VRS का ऑफर, एयरलाइन ने दूसरी बार की वॉलंटरी रिटायरमेंट की पेशकश
Air India ने कर्मचारियों के लिए रखा VRS का ऑफर

एयर इंडिया (Air India) ने शुक्रवार को अपने नॉन-फ्लाइंग स्टाफ के लिए वॉलंटरी रिटायरमेंट (VRS) की पेशकश की है। कंपनी की कमान टाटा ग्रुप (TATA Group) के हाथ में आने के बाद, एयरलाइन ने दूसरी बार अपने कर्मचारियों के लिए VRS का ऑफर दिया है। घाटे में चल रही एयरलाइन को पिछले साल जनवरी में टाटा ग्रुप में खरीद लिया था। न्यूज एजेंसी PTI ने एक इंटरनल मेमो के हवाले से बताया, "ये ऑफर 40 साल से ज्यादा उम्र के परमानेंट जनरल कैडर ऑफिसर्स के लिए होगा, जिन्होंने एयरलाइन में काम से कम पांच साल की अपनी सर्विस पूरी कर ली है।" साथ ही, न्यूनतम पांच साल की लगातार सर्विस पूरी करने वाले क्लेरिकल और अनस्किल्ड कैटेगरी के कर्मचारी भी VRS ले सकते हैं।

ऑफर 30 अप्रैल तक खुला रहेगा। PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लगभग 2,100 कर्मचारी लेटेस्ट वॉलंटरी रिटायरमेंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

वर्तमान में, एयरलाइन के पास फ्लाइंग और नॉन-फ्लाइंग कर्मचारियों समेत लगभग 11,000 कर्मचारियों की संख्या है। जून 2022 में, एयर इंडिया ने वॉलंटरी रिटायरमेंट ऑफर के पहले फेज की शुरुआत की।

पिछले साल जनवरी में घाटे में चल रही एयरलाइन का नियंत्रण लेने के बाद टाटा ग्रुप की तरफ से इस तरह की दूसरी पेशकश थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें