एयर इंडिया (Air India) ने शुक्रवार को अपने नॉन-फ्लाइंग स्टाफ के लिए वॉलंटरी रिटायरमेंट (VRS) की पेशकश की है। कंपनी की कमान टाटा ग्रुप (TATA Group) के हाथ में आने के बाद, एयरलाइन ने दूसरी बार अपने कर्मचारियों के लिए VRS का ऑफर दिया है। घाटे में चल रही एयरलाइन को पिछले साल जनवरी में टाटा ग्रुप में खरीद लिया था। न्यूज एजेंसी PTI ने एक इंटरनल मेमो के हवाले से बताया, "ये ऑफर 40 साल से ज्यादा उम्र के परमानेंट जनरल कैडर ऑफिसर्स के लिए होगा, जिन्होंने एयरलाइन में काम से कम पांच साल की अपनी सर्विस पूरी कर ली है।" साथ ही, न्यूनतम पांच साल की लगातार सर्विस पूरी करने वाले क्लेरिकल और अनस्किल्ड कैटेगरी के कर्मचारी भी VRS ले सकते हैं।
