Get App

Sunil Mittal ने कुछ ही घंटों में 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर DoT की तारीफ की, कहा-बिजनेस इसी तरह होना चाहिए

Sunil Mittal ने 5G स्पेक्ट्रम आवंटन के अनुभव पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि डीओटी के साथ मेरे 30 साल के अनुभव में ऐसा पहली बार हुआ। बिजनेस इसी तरह होना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2022 पर 11:20 AM
Sunil Mittal ने कुछ ही घंटों में 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन पर DoT की तारीफ की, कहा-बिजनेस इसी तरह होना चाहिए
सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel के चेयरमैन हैं।

Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) की तारीफ की है। इसकी वजह है इज ऑफ डूइंग बिजनेस। दरअसल, DoT ने भारती एयरटेल के पेमेंट करने के कुछ ही घंटों के अंदर 5G स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया। इससे मित्तल बहुत खुश हैं।

मित्तल ने इस बारे में 18 अगस्त को बयान दिया। इसमें उन्होंने कहा, "बुधवार को एयरटेल ने स्पेक्ट्रम के 8312.4 करोड़ रुपये बकाया का पेमेंट किया और कुछ ही घंटों के अंदर उसे तय फ्रीक्वेंसी बैंड के अलॉटमेंट का लेटर जारी कर दिया गया।"

यह भी पढ़ें : Digit Insurance के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं? पहले कंपनी के बारे में हर जरूरी बात जान लीजिए

उन्होंने कहा, "वादे के मुताबिक स्पेक्ट्रम के साथ ई बैंड अलोकेशन किया गया। इसमें किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। कोई फॉलो-अप नहीं करना पड़ा। इसके लिए ऑफिसेज के चक्कर नहीं लगाने पड़े। कोई बड़ा दावा नहीं किया गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें