Get App

Reliance Jio का बड़ा धमाका, 1299 रुपये के प्लान में 336 दिन तक अनलिमिटेड कॉल और डेटा

रिलायंस जियो के 365 दिन की वैलिडिटी में 2,599 रुपये, 2,399 रुपये और 4,999 रुपये के रिचार्ज प्लान हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2021 पर 3:25 PM
Reliance Jio का बड़ा धमाका, 1299 रुपये के प्लान में 336 दिन तक अनलिमिटेड कॉल और डेटा

टेलीकॉम इंडस्ट्री में कॉम्पटिशन का दौर बढ़ता जा रहा है। जब भी धांसू रिचार्ज प्लान ढूंढना होता है तो आमतौर पर ग्राहक रिलायंस जियो, एयरटेल का ही नाम लेते हैं। जियो भी अपने ग्राहकों को बेहतर रिचार्ज प्लान देने में निराश नहीं करता। जियो के एक साल के लिए कई रिचार्ज प्लान हैं। जियो के पास 2,599 रुपये, 2,399 रुपये और 4,999 रुपये प्लान हैं। इसी तरह जियो का एक रिचार्ज प्लान 1,299 रुपये का है। इसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है। ये रिचार्ज प्लान ऐसे हैं कि अगर आपने एक बार रिचार्ज करा लिया तो आप एक साल तक रिचार्ज कराने के झंझट से दूर हो जाएंगे।

1,299 रुपये वाला जियो का रिचार्ज प्लान

जियो के 1,299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 336 दिन तक है। इस प्रीपेड पैक में कुल 24 GB डेटा ऑफर किया जाता है। कंपनी द्वारा ऑफर किए जाने वाले हाई-स्पीड 24 GB डेटा के खत्म होने के बाद इसकी स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इसके साथ ही इस प्लान में 3600 SMS फ्री मिलते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को फ्री में मिलता है। बता दें कि IUC चार्ज खत्म होने के बाद जियो के इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर भी है। जियो की साइट पर यह Other कैटेगरी में प्लान मिलेगा।

अन्य बेहतर प्लान प्लान

जियो में Others कैटेगरी में 2 और शानदार प्लान हैं। ये 329 रुपये और 128 रुपये के प्लान हैं। 329 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इसमें कुल 6GB डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉल और 1000 SMS फ्री मिलते हैं। दूसरा 128 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉल ऑफर है। इसमें कुल 2 GB डेटा मिलता है और 300 SMS फ्री मिलते हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें