Adani Green Q1 Result : अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन (Adani Green) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51 फीसदी बढ़ा है और यह 323 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 214 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा, कंपनी के राजस्व में 33 फीसदी का उछाल आया है। अप्रैल-जून अवधि में ऑपरेशन से राजस्व 33 फीसदी बढ़कर 2176 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1635 करोड़ रुपये था।