Get App

Adani ग्रुप की कंपनी NDTV का मुनाफा मार्च तिमाही में 98% घटा, रेवेन्यू में भी 35% की गिरावट

NDTV Q4 Results: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की मीडिया कंपनी, नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के शुद्ध मुनाफे में मार्च तिमाही में 97.6 फीसदी की भारी गिरावट आई है। मुनाफा घटने के पीछे विज्ञापन की मांग में कमी को मुख्य वजह बताया जा रहा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 01, 2023 पर 9:58 PM
Adani ग्रुप की कंपनी NDTV का मुनाफा मार्च तिमाही में 98% घटा, रेवेन्यू में भी 35% की गिरावट
NDTV का मार्च तिमाही में रेवेन्यू 35.5 फीसदी गिरकर 66.96 करोड़ रुपये रहा

NDTV Q4 Results: अदाणी ग्रुप (Adani Group) की मीडिया कंपनी, नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के शुद्ध मुनाफे में मार्च तिमाही में 97.6 फीसदी की भारी गिरावट आई है। मुनाफा घटने के पीछे विज्ञापन की मांग में कमी को मुख्य वजह बताया जा रहा है। NDTV के नतीजे ऐसे समय में आए हैं, जब दुनिया भर में कंपनियां महंगाई और ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी के बीच खुद को आर्थिक मंदी से बचाने के लिए विज्ञापन जैसे लागतों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं। NDTV का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा घटकर 59 लाख रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 24.16 करोड़ रुपये था।

NDTV ने एक बयान में कहा, "ग्लोबल एडवर्टाइजमेंट खर्च में सुस्ती के कारण कंपनी की मार्च तिमाही में कारोबार से आय 35.5 फीसदी गिरकर 66.96 करोड़ रुपये पर आ गया।" वहीं प्रोडक्शन और सर्विस लागत में बढ़ोतरी के चलते इसका कुल खर्च बढ़कर 5.9 फीसदी रहा।

इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 44.08 फीसदी की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें