दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की पोर्टफोलियो कंपनी, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (Balu Forge Industries)ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए प्रभावशाली वित्तीय नतीजे दिये हैं। इसमें प्रमुख मैट्रिक्स में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर आश्चर्यजनक रूप से 134 प्रतिशत बढ़कर 59 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। ये पिछले साल की समान अवधि में 25 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेशन से रेवन्यू 74 प्रतिशत बढ़कर कुल 256 करोड़ रुपये हो गया। ये Q3FY24 में 147 करोड़ रुपये रहा था।