Get App

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी ने जारी किया शानदार रिजल्ट, नेट प्रॉफिट में 134% का इजाफा

Ashish Kacholia की पोर्टफोलियो कंपनी, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (Balu Forge Industries) का वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में नतीजे अच्छे रहे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर आश्चर्यजनक रूप से 134 प्रतिशत बढ़कर 59 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का ऑपरेशन से रेवन्यू 74 प्रतिशत बढ़कर कुल 256 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 10:45 AM
आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनी ने जारी किया शानदार रिजल्ट, नेट प्रॉफिट में 134% का इजाफा
Balu Forge के शेयर एनएसई पर पिछले बंद से 1.6 प्रतिशत चढ़कर 654 रुपये पर बंद हुए। बालू फोर्ज के शेयरों में इस साल अब तक 17 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है

दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) की पोर्टफोलियो कंपनी, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (Balu Forge Industries)ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए प्रभावशाली वित्तीय नतीजे दिये हैं। इसमें प्रमुख मैट्रिक्स में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर आश्चर्यजनक रूप से 134 प्रतिशत बढ़कर 59 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। ये पिछले साल की समान अवधि में 25 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेशन से रेवन्यू 74 प्रतिशत बढ़कर कुल 256 करोड़ रुपये हो गया। ये Q3FY24 में 147 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के रिजल्ट की अन्य खास बातें

दिसंबर 2024 के अंत में बालू फोर्ज में कचोलिया की 1.73 प्रतिशत हिस्सेदारी रही है। कंपनी का EBITDA Q3FY24 में 33 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार की तीसरी तिमाही में 68 करोड़ रुपये रहा। इसमें 107 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है। ऑपरेशनल एफसिएंसीज और हाई-मार्जिन, वैल्यू एडेड आला उत्पादों पर रणनीतिक फोकस के चलते EBITDA मार्जिन में उल्लेखनीय 422 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि हुई। ये Q3FY24 में 22.24 प्रतिशत से बढ़कर 26.47 प्रतिशत हो गया।

वित्त वर्ष 2025 की नौ महीने की अवधि के लिए, बालू फोर्ज ने रेवन्यू में 64 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। जो वित्त वर्ष 2024 में 399 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 654 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का EBITDA दोगुना से अधिक हो गया, ये 108 प्रतिशत बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन 568 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 26.93 प्रतिशत हो गई। कंपनी के शुद्ध मुनाफे में भी महत्वपूर्ण उछाल देखा गया। कंपनी का मुनाफा 116.34 प्रतिशत बढ़कर 1411.67 करोड़ रुपये हो गया। जबकि 9MFY24 में यह 652.53 करोड़ रुपये था। कंपनी PAT मार्जिन 504 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 21.17 प्रतिशत हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें