Bharti Airtel Q1 Result : दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने FY24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में एयरटेल का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1,612 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,607 करोड़ रुपये था। यानी जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग फ्लैट रहा है। कंपनी ने जून तिमाही में एक्सपर्ट्स के अनुमान से कमजोर प्रदर्शन किया है। कंपनी के शेयर आज 3 अगस्त को 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 871.65 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी हुए हैं।