Bharti Airtel Q3 results: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल ने आज 6 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 505 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 14,781 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2442 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 2.47 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 1619.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।