FirstCry Q1 Results: फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) ने शुक्रवार 30 अगस्त को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में उसका रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 1,652 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,407 करोड़ रुपये था। फर्स्टक्राई के शेयर इसी महीने की शुरुआत में शेयर बाजारों में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी ने पहली बार अपने नतीजे जारी किए हैं। पुणे मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध घाटा करीब 31 फीसदी घटकर 76 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 76 करोड़ रुपये था।