Get App

CEAT Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 47% घटा मुनाफा, लेकिन रेवेन्यू में 11% का उछाल

CEAT Q3 Results: दिसंबर तिमाही के दौरान सिएट का रेवेन्यू 11.4 फीसदी बढ़कर 3299.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2963.1 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में EBITDA 18.3% घटकर ₹340.9 करोड़ रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह ₹417.5 करोड़ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 11:04 PM
CEAT Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 47% घटा मुनाफा, लेकिन रेवेन्यू में 11% का उछाल
CEAT Q3 Results: आरपीजी ग्रुप की टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

CEAT Q3 Results: आरपीजी ग्रुप की टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46.5 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 97.1 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे ₹181.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था। कंपनी के शेयरों में आज 0.51 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 3057.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

CEAT का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा 

दिसंबर तिमाही के दौरान सिएट का रेवेन्यू 11.4 फीसदी बढ़कर 3299.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2963.1 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही में EBITDA 18.3% घटकर ₹340.9 करोड़ रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह ₹417.5 करोड़ था। तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 10.3 फीसदी रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 14.1 फीसदी था।

CEAT का 400 करोड़ रुपये का कैपेक्स प्लान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें