सितंबर 2023 तिमाही में कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 6,800 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 6,043.5 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू तकरीबन 4 पर्सेंट बढ़कर 3,277 करोड़ रुपये रहा। जुलाई-सितंबर तिमाही में कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की कंसॉलिडेटेड सेल्स बढ़कर 29,978.01 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की सेल्स 27,538.59 करोड़ रुपये थी।