Colgate-Palmolive Q1 result |ओरल केयर कंपनी Colgate-Palmolive ने 27 जुलाई को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 10.1 फीसदी की गिरावट के साथ 209.7 करोड़ रुपये पर रहा है। बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 233.2 करोड़ रुपये पर रहा था।
