Get App

Colgate-Palmolive Q1 result | मुनाफा 10% गिरकर 209.7 करोड़ रुपये पर रहा, ग्रामीण मांग में दिखी कमजोरी

ग्रामीण क्षेत्रों की मांग में कमजोरी और कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते आए महंगाई के दबाव के कारण पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2022 पर 4:19 PM
Colgate-Palmolive Q1 result | मुनाफा 10% गिरकर 209.7 करोड़ रुपये पर रहा, ग्रामीण मांग में दिखी कमजोरी
साल-साल आधार पर Colgate-Palmolive का एबिटडा मार्जिन 30.5 फीसदी से घटकर 27.2 फीसदी पर रहा है।

Colgate-Palmolive Q1 result |ओरल केयर कंपनी Colgate-Palmolive ने 27 जुलाई को वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 10.1 फीसदी की गिरावट के साथ 209.7 करोड़ रुपये पर रहा है। बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 233.2 करोड़ रुपये पर रहा था।

ग्रामीण क्षेत्रों की मांग में कमजोरी और कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते आए महंगाई के दबाव के कारण पहली तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में कंपनी की आय़ सालाना आधार पर 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,196.8 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,166 करोड़ रुपये पर रही थी।

Maruti Suzuki Q1 result : मुनाफा सालाना आधार पर 130% बढ़कर 1013 करोड़ रुपए रहा, आय  49.1% बढ़ी

Colgate-Palmolive के चेयरमैन Mukul Deoras ने बीएसई को दी गई जानकारी में कहा है कि वर्तमान तिमाही में भी पिछली तिमाही की तरह ही स्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। हालांकि हमें उम्मीद है कि आने वाले तिमाही में ट्रेंड में सुधार देखने को मिल सकता है। वर्तमान तिमाही में कंपनी के प्रदर्शन पर ग्रामीण मांग में कमजोरी और बढ़ती मुद्रा स्फीति का असर देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें