Get App

Hindalco Q4 Results: कंपनी का मुनाफा 31.6% बढ़ा, 350% डिविडेंड का ऐलान

एल्युमीनियम सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च 2024 तिमाही में मेटल कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31.6 पर्सेंट बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,411 करोड़ रुपये था। नतीजे के साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए 350% डिविडेंड का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2024 पर 6:27 PM
Hindalco Q4 Results: कंपनी का मुनाफा 31.6% बढ़ा, 350% डिविडेंड का ऐलान
NSE में 24 मई को हिंडाल्को का शेयर 0.52 पर्सेंट की गिरावट के साथ 673.25 रुपये पर बंद हुआ।

Hindalco Q4 Results: एल्युमीनियम सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च 2024 तिमाही में मेटल कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31.6 पर्सेंट बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,411 करोड़ रुपये था। नतीजे के साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए 350% डिविडेंड का ऐलान किया है।

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 0.2 पर्सेंट बढ़कर 55,994 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 55,857 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में EBITDA 25.4 पर्सेंट बढ़कर 6,681 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 5,327 करोड़ रुपये था। इस अवधि में एल्युमीनियम कंपनी का मार्जिन 9.5% से बढ़कर 12% हो गया।

तिमाही आधार पर (QoQ) भी कंपनी के नेट मुनाफे में 36 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में हिंडाल्को का नेट प्रॉफिट 2,331 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि उसके मुनाफे में बढ़ोतरी की मुख्य वजह कंपनी के करीब सभी बिजनेस सेगमेंट की इनपुट लागत में कमी और मजबूत बिक्री है।

रेवेन्यू में बढ़ोतरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें