Indian Oil Q4 : भारत की सबसे बड़ी डाउनस्ट्रीम तेल रिफाइनर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी) ने बुधवार, 30 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं जो उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इस अवधि में कंपनी की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRMs) 8 डॉलर प्रति बैरल रहा है। जो सीएनबीसी-टीवी18 के अनुमान से काफी ज्यादा है। सीएनबीसी-टीवी18 के सर्वे में कंपनी के GMR के 4.5 डॉलर से 6.5 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहने का अनुमान लगाया गया था बता दें कि रिफाइनरी से निकलने वाले पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के कुल मूल्य और कच्चे माल की कीमत के बीच के अंतर को ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन कहते हैं। इंडियन ऑयल ने पिछली तिमाही में 2.9 डॉलर प्रति बैरल का GMR हासिल किया था।
