Info Edge Q3 Result: नौकरी डॉटकॉम, जीवनसाथी, 99acres जैसी ऑनलाइन कंपनियों की प्रमोटर इंफो एज (Info Edge) को दिसंबर तिमाही में लॉस उठाना पड़ा है। फिस्कल ईयर 2023 की तीसरी तिमाही में Info Edge को 116.5 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है। इसके मुकाबले पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 4,601.8 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।