Get App

ITC Hotels Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 54% बढ़कर ₹133 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 15.5% का इजाफा

ITC Hotels Q1 results: आईटीसी होटल्स का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025 तिमाही) में 54% बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसे 133 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 87 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 15.5 फीसदी बढ़कर 815.54 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाह में रहा 705.84 करोड़ रुपये रहा था

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 3:51 PM
ITC Hotels Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 54% बढ़कर ₹133 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 15.5% का इजाफा
ITC Hotels Q1 results: कंपनी का कुल खर्च जून तिमाही में बढ़कर 672 करोड़ रुपये रहा

ITC Hotels Q1 results: आईटीसी होटल्स का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025 तिमाही) में 54% बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसे 133 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 87 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 15.5 फीसदी बढ़कर 815.54 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाह में रहा 705.84 करोड़ रुपये रहा था। आईटीसी होटल्स ने बुधवार 16 जून को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी।

कंपनी का कुल खर्च जून तिमाही में बढ़कर 672 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 596 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका अर्निंग प्रति शेयर (EPS) 0.64 रुपये रहा। जून तिमाही के दौरान, कंपनी के होटल्स सेगमेंट का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 16 फीसदी बढ़कर 801 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 690 करोड़ रुपये रहा था।

आईटीसी होटल्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 246 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका मार्जिन बेहतर होकर 29.9 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 29.03 फीसदी था।

शेयरों में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें