ITC Hotels Q1 results: आईटीसी होटल्स का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025 तिमाही) में 54% बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसे 133 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 87 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 15.5 फीसदी बढ़कर 815.54 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाह में रहा 705.84 करोड़ रुपये रहा था। आईटीसी होटल्स ने बुधवार 16 जून को जून तिमाही के नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी।