दिसंबर 2024 तिमाही में प्राइवेट पावर कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 27 पर्सेंट की गिरावट रही। इस दौरान कंपनी का मुनाफा घटकर 168 करोड़ रुपये हो गया। थर्मल और हाइड्रोपावर प्लांट्स में रेवेन्यू कम रहने का असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 231 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था।