Kotak Mahindra Bank Q4: भारत के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 31 मार्च 2024 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में बैंक को 4133 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 3496 करोड़ रुपये को मुनाफे से 18 फीसदी ज्यादा है।