Get App

Kotak Mahindra Bank Q4: मुनाफा 18% बढ़ा, ब्याज से होने वाली कमाई 13.2% बढ़ी, 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान

Kotak Mahindra Bank Q4: बैंक की ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष के 6,103 करोड़ रुपये से 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये पर रही है। इस अवधि में बैंक का GNPA घटकर 1.39 फीसदी पर रहा है। ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.78 फीसदी पर रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2024 पर 2:14 PM
Kotak Mahindra Bank Q4: मुनाफा 18% बढ़ा, ब्याज से होने वाली कमाई 13.2% बढ़ी, 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान
नेट एनपीए सालाना आधार पर 0.37 फीसदी से घटकर 0.34 फीसदी पर आ गया है

Kotak Mahindra Bank Q4:  भारत के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने आज 31 मार्च 2024 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में बैंक को 4133 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 3496 करोड़ रुपये को मुनाफे से 18 फीसदी ज्यादा है।

 

अनुमान से अच्छे रहे नतीजे

31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज आय पिछले वित्त वर्ष के 6,103 करोड़ रुपये से 13 फीसदी बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये पर रही है। कोटक बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। बता दें कि CNBC-TV18 को पोल में बैंक के मुनाफे के 3,376.9 करोड़ रुपए पर और ब्याज आय के 6,670.2 करोड़ रुपए पर रहने के अनुमान किया गया था। जबकि ये आंकड़े अनुमान से ज्यादा 4,133.3 करोड़ रुपए और 6,909.4 करोड़ रुपए पर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें