Get App

L&T Finance Q2 Result: सितंबर तिमाही में मुनाफा 17% बढ़कर ₹696 करोड़, रेवेन्यू में 25% का उछाल

L&T Finance Q2 Result: सितंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी के खर्च बढ़कर 3084.45 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2684.68 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। L&T Finance के लिए दूसरी तिमाही कई क्षेत्रीय बाधाओं और अस्थिर मैक्रो एनवायरमेंट के कारण चुनौतीपूर्ण रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 8:40 PM
L&T Finance Q2 Result: सितंबर तिमाही में मुनाफा 17% बढ़कर ₹696 करोड़, रेवेन्यू में 25% का उछाल
L&T Finance का मार्केट कैप 41500 करोड़ रुपये है।

L&T Finance July-September Quarter Result: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) L&T Finance का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 696.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 594.22 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 4,019.34 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 3,213.84 करोड़ रुपये था।

अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 7,803.74 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 6,432.48 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 1,381.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2023 छमाही में यह 1,124.74 करोड़ रुपये था।

L&T Finance शेयर फ्लैट नोट पर बंद

L&T Finance का शेयर बीएसई पर 18 अक्टूबर को फ्लैट रहकर 166.65 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 41,500 करोड़ रुपये है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.29 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर पिछले एक साल में महज 21 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 13.580.58 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,317.13 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें