L&T Finance July-September Quarter Result: जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) L&T Finance का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 696.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले यह 594.22 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 4,019.34 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 3,213.84 करोड़ रुपये था।
