NHPC September Quarter Results: सरकारी कंपनी NHPC का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,069.28 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 1,693.26 करोड़ रुपये था। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवन्यू एक साल पहले के मुकाबले 4 प्रतिशत बढ़कर 3,051.93 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 2,931.26 करोड़ रुपये था।