OYO December Quarter Results: ट्रैवल टेक यूनिकॉर्न ओयो को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 166 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह एक साल पहले की समान तिमाही में हुए 25 करोड़ रुपये के मुनाफे से 6 गुना से ज्यादा या 564 प्रतिशत ज्यादा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 31 प्रतिशत बढ़कर 1,695 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले 1,296 करोड़ रुपये था।