Get App

Q3 results this week: इस हफ्ते 140 कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, Tata Steel, Maruti Suzuki समेत पूरी लिस्ट

Q3 results this week: 360 वन वैम, एसीसी, अदानी टोटल गैस, अदानी विल्मर, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, केनरा बैंक, कोल इंडिया, इमामी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, इंद्रप्रस्थ गैस, केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया, महाराष्ट्र सीमलेस और पेट्रोनेट एलएनजी के नतीजे 27 जनवरी को आएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2025 पर 9:59 PM
Q3 results this week: इस हफ्ते 140 कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे, Tata Steel, Maruti Suzuki समेत पूरी लिस्ट
इस हफ्ते करीब 140 कंपनियां FY25 की दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने जा रही है।

Q3 results this week: तीसरी तिमाही का अर्निंग सीजन जारी है। इस हफ्ते करीब 140 कंपनियां FY25 की दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने जा रही है। इस लिस्ट में टाटा स्टील, बजाज ऑटो, L&T, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, टीवीएस मोटर, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, ONGC, सुजलॉन एनर्जी और नेस्ले इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

27 जनवरी को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

360 वन वैम, एसीसी, अदानी टोटल गैस, अदानी विल्मर, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, केनरा बैंक, कोल इंडिया, इमामी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, इंद्रप्रस्थ गैस, केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया, महाराष्ट्र सीमलेस, पेट्रोनेट एलएनजी, पीरामल एंटरप्राइजेज, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सुमितोमो केमिकल इंडिया, सुंदरम फास्टनर्स, टाटा स्टील, द फेडरल बैंक, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया।

28 जनवरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें