Get App

RIL Q3 Earnings: आय सालाना आधार पर 15% बढ़ी, मुनाफा 17806 करोड़ रुपए पर रहा

RELIANCE Q3 Results- दिसंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा तिमाही आधार पर 13656 करोड़ रुपये से बढ़कर 17806 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 17100 करोड़ रुपये करने का अनुमान किया गया था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 2.30 लाख करोड़ रुपये से घटकर 2.17 लाख करोड़ रुपये पर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2023 पर 10:12 PM
RIL Q3 Earnings: आय सालाना आधार पर 15% बढ़ी, मुनाफा 17806  करोड़ रुपए पर रहा
दिसंबर तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा तिमाही आधार पर 13,656 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,792 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

RELIANCE Q3 Results- मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज 20 जनवरी को वित्त वर्ष 2022-23 के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 17806 करोड़ रुपये रहा है, जो कि इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 13656 करोड़ रुपये पर रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 2.17 लाख करोड़ रुपये रही है , जो कि इसी वित्त वर्ष की पिछली तिमाही में 2.30 लाख करोड़ रुपये पर रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का एबिटडा 31224 करोड़ रुपये से बढ़कर 35247 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं एबिटडा मार्जिन पिछली तिमाही के 13.6 फीसदी से बढ़कर 16.2 फीसदी पर आ गया।

कंपनी के बोर्ड ने नान-कनवर्टिबल डिबेंचर के जरिए 20000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।

कैसा रहा O2C कारोबार का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें