RELIANCE Q3 Results- मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज 20 जनवरी को वित्त वर्ष 2022-23 के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 17806 करोड़ रुपये रहा है, जो कि इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 13656 करोड़ रुपये पर रहा था। इस अवधि में कंपनी की आय 2.17 लाख करोड़ रुपये रही है , जो कि इसी वित्त वर्ष की पिछली तिमाही में 2.30 लाख करोड़ रुपये पर रही थी।