SRF Q1 Results: केमिकल सेक्टर की कंपनी SRF ने 24 जुलाई को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में SRF का मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी घटकर 359.3 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, CNBC-TV18 के पोल में इसके 454 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 608 करोड़ रुपए पर रहा था।