Get App

SRF Q1 Results: मुनाफा सालाना आधार पर 41% घटकर 359.3 करोड़ रुपए पर रहा, आय 14.3% घटी

SRF Q1 Results:30 जून 2023 को खत्म हुई अप्रैल-जून तिमाही में SRFका एबिटडा CNBC-TV18 के 805 करोड़ रुपए के अनुमान के मुकाबले 696.2 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा 994.9 करोड़ रुपए पर रहा था। यानी 30 जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की एबिटडा में 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2023 पर 5:20 PM
SRF Q1 Results: मुनाफा सालाना आधार पर 41% घटकर 359.3 करोड़ रुपए पर रहा, आय 14.3% घटी
SRF Q1:SRF के प्रबंधन ने कहा है कि फ्लोरोकेमिकल्स कारोबार की बिक्री में कमी की वजह से कंपनी के केमिकल कारोबार पर निगेटिव असर देखने को मिला है

SRF Q1 Results: केमिकल सेक्टर की कंपनी SRF ने 24 जुलाई को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में SRF का मुनाफा सालाना आधार पर 41 फीसदी घटकर 359.3 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, CNBC-TV18 के पोल में इसके 454 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 608 करोड़ रुपए पर रहा था।

आय सालाना आधार पर 14.3 फीसदी घटकर 3338.4 करोड़ रुपए पर रही

30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में SRF की आय सालाना आधार पर 14.3 फीसदी घटकर 3338.4 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 3586 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की आय 3894.7 करोड़ रुपए पर रही थी।

एबिटडा में 30 फीसदी की गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें