Get App

Tata Motors का घाटा सितंबर तिमाही में कम होकर ₹944 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 30% बढ़ा

Tata Motors का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 29.7 फीसदी बढकर 79,611.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 61,378.82 करोड़ रुपये था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 4:39 PM
Tata Motors का घाटा सितंबर तिमाही में कम होकर ₹944 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 30% बढ़ा
Tata Motors के शेयर बुधवार को NSE पर 0.44% गिरकर 433.10 रुपये के भाव पर बंद हुए

Tata Motors Q2 Results: टाटा मोटर्स के घाटे में सितंबर तिमाही में कमी आई है। कंपनी ने बुधवार 9 नवबंर को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड घाटा कम होकर 944.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 4,441.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं जून तिमाही में कंपनी ने 5,006.60 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। रेवेन्यू की बात करें तो Tata Motors का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 29.7 फीसदी बढकर 79,611.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 61,378.82 करोड़ रुपये था।

टाटा मोटर्स ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसके कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 15% की उछाल देखी गई। वही अगर सिर्फ इंडिया बिजनेस की बात करें तो, घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 93,651 यूनिट्स रही। हालांकि दुनिया के कई प्रमुख देशों में वित्तीय संकट के चलते कंपनी एक्सपोर्ट्स सितंबर तिमाही में 22% घटकर 6,771 यूनिट्स रहा।

जगुआर लैंड रोवर (JLR) का रेवेन्यू 36% बढ़ा

Tata Motors की यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 5.3 अरब पाउंड रहा। यह बताता है कि कंपनी को अपने मॉडल मिक्स को मजबूत करने और कीमतों को बढ़ाने का फायदा मिला। JLR की होलसेल बिक्री में सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 17.6% और तिमाही आधार पर 4.9% की बढ़ोतरी देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें