Tata Motors Q2 Results: टाटा मोटर्स के घाटे में सितंबर तिमाही में कमी आई है। कंपनी ने बुधवार 9 नवबंर को बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड घाटा कम होकर 944.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 4,441.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं जून तिमाही में कंपनी ने 5,006.60 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। रेवेन्यू की बात करें तो Tata Motors का कंसॉडिटेडेड रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 29.7 फीसदी बढकर 79,611.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 61,378.82 करोड़ रुपये था।
