Titan Q3 Update: टाटा ग्रुप (Tata Group) की दिग्गज कंपनी टाइटन के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 काफी दमदार रही। कंपनी ने आज तिमाही अपडेट जारी किए और एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ गया। इसके अलावा कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 90 नए स्टोर खोले और इन्हें मिलाकर अब ग्रुप की रिटेल मार्केट में उपस्थित 2949 स्टोर तक पहुंच गई। सबसे अधिक रेवेन्यू ग्रोथ कैरटलेन (CaratLane) की हुई जिसे नए कलेक्शन, वेडिंग गिफ्टिंग क्यूरेशंस और पहली बार लॉन्च किए गए मंगलसूत्र कैंपेन से फायदा मिला। अब शेयरों की बात करें तो आज तिमाही अपडेट आने के पहले इसके शेयर कमजोर हुए। टाइटन के शेयर बीएसई पर 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 3710.05 रुपये (Titan Share Price) पर बंद हुए हैं।
