TVS Motor Q1 Result: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने आज वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। बिक्री में अभूतपूर्व वृद्धि, बेहतर मार्जिन, लागत-बचत उपायों और व्यापक उत्पाद मिश्रण के आधार पर टीवीएस मोटर के नतीजे अच्छे रहे। कंपनी ने बताया कि जून में समाप्त तिमाही के लिए उसका शुद्ध मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़कर 468 करोड़ रुपये हो गया है। चेन्नई स्थित दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने आय में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी की आय बढ़कर 7,218 करोड़ रुपये हो गई।