TVS Motor Q3 results: टीवीएस मोटर कंपनी ने आज 28 जनवरी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही के दौरान इसका नेट प्रॉफिट 4.2 फीसदी बढ़कर 618 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को अधिक सेल्स वॉल्यूम और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी के चलते फायदा हुआ। शानदार नतीजों का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिख रहा है। यह स्टॉक इस समय BSE पर 5.73 फीसदी की बढ़त के साथ 2354.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।