UltraTech Cement December Quarter Result: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.30 प्रतिशत गिरकर 1,469.50 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 1,776.98 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत बढ़कर 17,193.33 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 16,739.97 करोड़ रुपये था।