UPL December Quarter Results: केमिकल और पेस्टिसाइड सेक्टर की कंपनी UPL अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में मुनाफे में लौट हाई। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 853 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी 1,607 करोड़ रुपये और एक तिमाही पहले 585 करोड़ रुपये के घाटे में थी। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी के इक्विटी शेयरहोल्डर्स के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 828 करोड़ रुपये रहा।