Yes Bank Q4 Results: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के लिए मार्च 2023 मिली-जुली रही। जनवरी-मार्च 2023 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर गिरा है लेकिन तिमाही आधार पर बंपर बढ़ा है। वहीं एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसका नेट एनपीए (Yes Bank Net NPA) एक फीसदी से नीचे आ गया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक यस बैंक को मार्च 2023 तिमाही में 202.43 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हासिल हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 367.46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ यानी सालाना आधार पर मुनाफा 45 फीसदी गिरा है।
