Zydus Life Q3 results: ज़ाइडस लाइफ़साइंसेज ने आज 5 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1,023 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 789 करोड़ रुपये था। कंपनी को घरेलू और अमेरिकी बाजारों में मजबूत बिक्री से फायदा हुआ है।