HDFC Bank में HDFC का मर्जर होने जा रहा है। एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने सोमवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने इसे दो बराबर कंपनियों का मर्जर करार दिया। मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (Market Cap of HDFC Bank) 12.8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगा। इसकी बैलेंस शीट 17.9 लाख करोड़ रुपये होगी। दीपक पारेख ने मनीकंट्रोल से खास बातचीत में मर्जर के बारे में कई अहम बातें बताईं। यहां पेश है इंटरव्यू की मुख्य बातें।
