भारत में Deloitte ने पिछले तीन सालों में करीब 50,000 पेशेवरों को काम पर रखा है। ऑडिट फर्म ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। इन भर्तियों के साथ ही कंपनी में कर्मचारियों की संख्या लगभग दोगुना हो गई और कंपनी की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए ऐसे किया गया। Deloitte Touche Tohmatsu India LLP ने एक बयान में कहा कि ये इंडस्ट्री तकनीकि ग्रोथ देने के लिए कौशल निर्माण पर केंद्रित है। इसने उत्तर भारत में पराली जलाने की समस्या के समाधान में मदद के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट को पूरा करने की भी घोषणा की।