सरकार की तरफ से PLI स्कीम के तहत के Foxconn, Padget इलेक्ट्रॉनिक्स को 410 करोड़ रुपये के इंसेंटिव को मंजूरी मिल गई है। पीएलआई स्कीम से कितना बूस्ट मिल रहा है। पीएलआई स्कीम के चलते मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में ग्राउंड एक्टिविटी कैसी दिख रही है। Padget इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजी इंडिडा लिमिटेड (Dixon Technologies India Limited) की 100% सब्सिडियरी कंपनी है। PLI स्कीम से डिक्सन टेक को कितना बूस्ट मिलेगा। इसके साथ ही ग्रोथ आउटलुक पर बात करने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ डिक्सन टेक के CFO सौरभ गुप्ता (Saurabh Gupta, CFO, Dixon Tech) जुड़े। उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख संपादित अंश-