HCLTech Q4 results: देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी HCL Technologies (HCLTech) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में ₹4,307 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 8% की ग्रोथ है। इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹3,986 करोड़ रहा था।