Get App

HDFC Bank में HDFC के विलय के प्रस्ताव को RBI की मंजूरी, जानिए कब तक पूरा होगा प्रोसेस

इस विलय प्रस्ताव को कई तरह के रेगुलेटरी बॉडीज का भी एप्रूवल हासिल करना होगा। इनमें Competition Commission of India (CCI), National Company Law Tribunal (NCLT) शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2022 पर 9:39 AM
HDFC Bank में HDFC के विलय के प्रस्ताव को RBI की मंजूरी, जानिए कब तक पूरा होगा प्रोसेस
इस विलय में एचडीएफसी की सब्सिडियरी कंपनियों का विलय भी एचडीएफसी बैंक में हो जाएगा।

HDFC Bank में HDFC के विलय के प्रस्ताव को RBI की मंजूरी मिल गई है। एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को इस बारे में बताया। एचडीएफसी बैंक ने 4 अप्रैल को विलय की योजना का ऐलान किया था। इसे इंडियन बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे बड़ा विलय माना जा रहा है। इस विलय प्रस्ताव को 2 जुलाई को NSE और BSE की मंजूरी मिल गई थी।

एचडीएफसी बैंक ने बताया है, "HDFC Bank को 4 जुलाई, 2022 को RBI का एक लेटर मिला है। इसमें केंद्रीय बैंक ने विलय की स्कीम के बारे में किसी तरह का ऑब्जेक्शन नहीं किया है। खास शर्तों को पूरा करने के बाद विलय का प्रोसेस पूरा होगा।"

इस विलय प्रस्ताव को कई तरह के रेगुलेटरी बॉडीज का भी एप्रूवल हासिल करना होगा। इनमें Competition Commission of India (CCI), National Company Law Tribunal (NCLT) शामिल हैं। इसके अलावा दोनों कंपनियों को अपने-अपने शेयरहोल्डर्स और Creditors का भी एप्रूवल हासिल करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें