HDFC Bank में HDFC के विलय के प्रस्ताव को RBI की मंजूरी मिल गई है। एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को इस बारे में बताया। एचडीएफसी बैंक ने 4 अप्रैल को विलय की योजना का ऐलान किया था। इसे इंडियन बैंकिंग इंडस्ट्री में सबसे बड़ा विलय माना जा रहा है। इस विलय प्रस्ताव को 2 जुलाई को NSE और BSE की मंजूरी मिल गई थी।