हिंडाल्को अपने विस्तार के लिए पूंजी की जरूरतों को अपने नकदी प्रवाह (cash flows) के मुताबित समायोजित करने की कोशिश करेगा। कंपनी का अपनी विस्तार योजनाओं के लिए उधार लेने का इरादा नहीं है। कंपनी अपनी चालू विस्तार योजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन हम अपने नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग कंपनी के फ्री-कैश फ्लो को ध्यान में रखते हुए करेंगे। इसका मतलब ये है कि कंपनी अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिए कर्ज नहीं लेगी। वे इनका के लिए अपने आंतरिक श्रोतों से ही पैसा जुटाएगी। ये बातें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) के एमडी सतीश पई ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संक्षिप्त अंश दे रहे हैं।