Get App

डेनमार्क के बैंक के साथ Infosys की बड़ी डील, पांच साल तक चलेगा काम

कंपनी ने डेनमार्क के Danske Bank बैंक के साथ 45.4 करोड़ डॉलर की डील की है। इंफोसिस के पास इस बैंक के डिजिटल सिस्टम में बदलाव करने की जिम्मेदारी होगी। डील पांच साल के लिए होगी और इसकी रकम बढ़कर 90 करोड़ डॉलर तक हो सकती है। कंपनी ने एक्सचेजों को बताया कि इस डील को तीन साल के लिए रिन्यू भी किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2023 पर 11:23 AM
डेनमार्क के बैंक के साथ Infosys की बड़ी डील, पांच साल तक चलेगा काम
इंफोसिस को उम्मीद है कि डील की औपचारिकताएं फाइनेंशियल ईयर 2024 तक पूरी हो जाएंगी।

आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने डेनमार्क के Danske Bank के साथ 45.4 करोड़ डॉलर की डील की है। इंफोसिस के पास इस बैंक के डिजिटल सिस्टम में बदलाव करने की जिम्मेदारी होगी। आईटी सेक्टर में स्लोडाउन की खबरों के बीच कंपनी के लिए यह बड़ी डील है। यह डील पांच साल के लिए होगी और इसकी रकम बढ़कर 90 करोड़ डॉलर तक हो सकती है।

कंपनी ने एक्सचेजों को बताया कि इस डील को तीन साल के लिए रिन्यू भी किया जा सकता है।

इंफोसिस के CEO सलिल पारेख ने बताया, 'Danske Bank के साथ मिलकर इंफोसिस उसके कोर बिजनेस के लिए डिजिटल, क्लाउड और डेटा संबंधी क्षमताओं को बेहतर बनाएगी। इससे बैंक को आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस ( Al) की एडवांस तकनीक का इस्तेमाल कर अपने ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। इंफोसिस की प्रतिद्वंद्वी कंपनी TCS ने भी कुछ दिनों पहले ब्रिटिश इकाई NEST के साथ 1.1अरब डॉलर की डील का ऐलान किया था।

Danske Bank के साथ डील के लिए एक्सेंचर (Accenture) भी दौड़ में थी। समझौते के तहत, इंफोसिस बेंगलुरु स्थित Danske Bank आईटी सेंटर का भी अधिग्रहण करेगी। इस सेंटर में 1,400 लोग काम करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें