Get App

IRCTC Q4 results: नवरत्न रेलवे कंपनी का मुनाफा 26% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

IRCTC का Q4 में मुनाफा 26% बढ़कर ₹358 करोड़ हो गया। वहीं, सालान लाभ ₹1,315 करोड़ तक पहुंच गया है। रेवेन्यू और टूरिज्म सेगमेंट में मजबूत बढ़त दिखी। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 8:56 PM
IRCTC Q4 results: नवरत्न रेलवे कंपनी का मुनाफा 26% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा
IRCTC के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹1 प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

IRCTC Q4 results: इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ₹358 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹284 करोड़ की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय ₹1,269 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹1,152 करोड़ थी। इस वृद्धि में ₹45.68 करोड़ का एकमुश्त लाभ भी शामिल है।

पूरे वर्ष का प्रदर्शन

FY25 में IRCTC का वार्षिक शुद्ध लाभ बढ़कर ₹1,315 करोड़ हो गया, जो FY24 में ₹1,111 करोड़ था यानी 18 प्रतिशत की सालाना वृद्धि। कंपनी की सालाना आय भी लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर ₹4,675 करोड़ हो गई, जबकि पिछले वर्ष यह ₹4,260 करोड़ थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें