Get App

Gensol Engineering होगी दिवालिया? IREDA ने कंपनी के खिलाफ दायर की दिवाला याचिका, फर्जीवाड़े का लगाया आरोप

सरकारी कंपनी IREDA का Gensol Engineering पर 510 करोड़ रुपये का बकाया है। इसके चलते IREDA ने Gensol के खिलाफ NCLT में दिवालियापन की याचिका दायर की है। SEBI जांच में कंपनी और उसके प्रमोटरों पर फंड की हेराफेरी और निजी खर्चों में दुरुपयोग का आरोप है। प्रमोटर पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 14, 2025 पर 11:14 PM
Gensol Engineering होगी दिवालिया? IREDA ने कंपनी के खिलाफ दायर की दिवाला याचिका, फर्जीवाड़े का लगाया आरोप
IREDA ने पहले भी Gensol के प्रमोटर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

सरकारी कंपनी IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency) ने Gensol Engineering के खिलाफ दिवालियापन (Insolvency) की याचिका दायर की है। IREDA ने बुधवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने यह याचिका नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दाखिल की है।

यह पहली बार है, जब किसी कर्जदाता ने Gensol के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। जेनसोल और उसके पूर्व प्रमोटर- अनमोल सिंह जग्गी और उनके भाई पुनीत सिंह जग्गी के खिलाफ घोटाले और फंड की हेराफेरी की जांच चल रही है।

कितने पैसे का बकाया है?

IREDA ने बताया कि Gensol Engineering पर उसका कुल बकाया 510 करोड़ रुपये है, यानी लगभग 59.73 मिलियन डॉलर। कंपनी को यह पैसा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद के लिए दिया गया था। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने अपनी जांचा में पाया कि Gensol Engineering के जग्गी बंधुओं ने कर्ज के पैसों को अपनी निजी शौक-सुविधा के लिए खर्च किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें