Jet Airways India Ltd : जेट एयरवेज इंडिया अपनी योजना के तहत इस महीने आकाश में उड़ान नहीं भर पाएगी। एयरलाइन इन दिनों कोर्ट की निगरानी में बैंकरप्सी से उबरने की प्रक्रिया से गुजर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक समय भारत की अग्रणी प्राइवेट कैरियर रही कंपनी सितंबर से टिकटों की बिक्री नहीं सकती क्योंकि लेंडर्स फिलहाल उसे एयरक्राफ्ट ऑर्डर आदि के लिए और नई लायबिलिटीज की अनुमति देने के इच्छुक नहीं हैं। जेट कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए प्लेन मैन्युफैक्चरर्स और लेसर्स से अभी भी बातचीत कर रही है।