Get App

Jet Airways की प्लेन के लिए बातचीत अधर में, आखिर कब वापसी करेगी एयरलाइन?

एक समय भारत की अग्रणी प्राइवेट कैरियर रही कंपनी सितंबर से टिकटों की बिक्री नहीं सकती क्योंकि लेंडर्स फिलहाल उसे एयरक्राफ्ट ऑर्डर आदि के लिए और नई लायबिलिटीज की अनुमति देने के इच्छुक नहीं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 9:35 AM
Jet Airways की प्लेन के लिए बातचीत अधर में, आखिर कब वापसी करेगी एयरलाइन?
2019 में कर्ज में डूबने के बाद, जेट को दुबई के बिजनेसमैन मुरारी लाल जालान और ब्रिटेन के कारोबारी फ्लोरियन फ्रिट्श ने खरीद लिया था

Jet Airways India Ltd : जेट एयरवेज इंडिया अपनी योजना के तहत इस महीने आकाश में उड़ान नहीं भर पाएगी। एयरलाइन इन दिनों कोर्ट की निगरानी में बैंकरप्सी से उबरने की प्रक्रिया से गुजर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक समय भारत की अग्रणी प्राइवेट कैरियर रही कंपनी सितंबर से टिकटों की बिक्री नहीं सकती क्योंकि लेंडर्स फिलहाल उसे एयरक्राफ्ट ऑर्डर आदि के लिए और नई लायबिलिटीज की अनुमति देने के इच्छुक नहीं हैं। जेट कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए प्लेन मैन्युफैक्चरर्स और लेसर्स से अभी भी बातचीत कर रही है।

टारगेट डेट तय नहीं, यह लंबी प्रक्रिया है

जेट के नए ओनर्स के एक प्रतिनिधि ने एक बयान में कहा, एयरलाइन शुरुआती फ्लीट प्लेन को अंतिम रूप देने के ‘काफी करीब’ है और आने वाले हफ्तों में बिक्री और ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, “इसकी कोई डेडलाइन नहीं है। टारगेट डेट हमने तय की हैं और हम हमेशा से मानते रहे हैं कि यह एक लंबी प्रक्रिया है।”

बयान के मुताबिक, जेट के एयरक्राफ्ट का ऑर्डर जारी करने की कोई बंदिश नहीं है और वह नई एसेट्स जोड़ने के लिए स्वतंत्र है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें