Get App

Job loss: BBC ने वर्ल्ड सर्विस रेडियो से 382 नौकरियों में कटौती का किया ऐलान, बताया कॉस्ट-कटिंग प्रोग्राम का हिस्सा

BBC ने रिस्ट्रक्चरिंग प्लान की भी घोषणा की है। इसके तहत बीबीसी अरबी और बीबीसी फारसी रेडियो को बंद करने की तैयारी है, जिससे कुल मिलाकर लगभग 382 पोस्ट खत्म हो जाएंगी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 11:56 PM
Job loss: BBC ने वर्ल्ड सर्विस रेडियो से 382 नौकरियों में कटौती का किया ऐलान, बताया कॉस्ट-कटिंग प्रोग्राम का हिस्सा
BBC ने वर्ल्ड सर्विस रेडियो से 382 नौकरियों में कटौती का किया ऐलान

Job loss: बड़ी कॉस्ट कटिंग करते हुए UK के नेशनल ब्रॉडकास्टर BBC ने अपने लगभग 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है। ब्रॉडकास्टर ने गुरुवार को घोषणा की कि BBC वर्ल्ड सर्विस के लगभग 400 कर्मचारी कॉस्ट कटिंग प्रोग्राम के चलते अपनी नौकरी खो देंगे।

BBC ने रिस्ट्रक्चरिंग प्लान की भी घोषणा की है। इसके तहत बीबीसी अरबी और बीबीसी फारसी रेडियो को बंद करने की तैयारी है, जिससे "कुल मिलाकर लगभग 382 पोस्ट खत्म हो जाएंगी हैं।"

BBC ने अपनी कुछ वर्ल्ड सर्विस के पत्रकारों को UK से दूर ट्रांसफर करने की भी पुष्टि की है, क्योंकि इसके डिजिटल-फर्स्ट मॉडल में सीधे-सीधे 382 नौकरियां जाएंगी। एक बार ये प्रस्ताव लागू होने के बाद 41 भाषा सर्विस में से आधे से ज्यादा डिजिटल हो जाएंगी।

हर साल 500 मिलियन यूरो बचाने के लिए निकाले जाएंगे 1,000 कर्मचारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें