Get App

TCS की कमान संभालेंगे K Krithivasan, यहां जानिए नए CEO के बारे में सबकुछ

K Krithivasan देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी में नए नहीं हैं। वह इस कंपनी में 34 साल से ज्यादा वक्त से काम कर रहे हैं। अपने लंबे करियर में वह कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। खासकर TCS के BFSI सेगमेंट में उनकी बहुत अहम भूमिका रही है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 17, 2023 पर 8:29 AM
TCS की कमान संभालेंगे K Krithivasan, यहां जानिए नए CEO के बारे में सबकुछ
टीसीएस के नए सीईओ TCS Iberoamerica, TCS Ireland और टीसीएस टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस एजी के सुपरवायजरी बोर्ड में भी शामिल हैं।

Tata Consultancy Services (TCS) की कमान अब के कृतिवासन (K Krithivasan) संभालेंगे। वह कंपनी में Rajesh Gopinathan की जगह लेंगे। गोपीनाथन ने 16 मार्च को कंपनी के सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा दे दिया। कृतिवासन टीसीएस में नए नहीं हैं। सीईओ बनने से पहले वह कंपनी के प्रेसिडेंट और बैंकिंग, BFSI के ग्लोबल हेड थे। यह टीसीएस का सबसे बड़ा और सबसे अहम वर्टिकल है। कंपनी के रेवेन्यू, डील और बिजनेस में इसकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। TCS इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी भी है। गोपीनाथन के इस्तीफे की खबर 16 मार्च को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद आई।

34 साल टीसीएस में काम कर चुके हैं

कृतिवासन 34 साल से ज्यादा समय से टीसीएस में हैं। उन्होंने 1989 में इस कंपनी में नौकरी शुरू की थी। उन्होंने कंपनी में कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। इनमें डिलीवरी, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लार्ज प्रोग्राम मैनेजमेंट और सेल्स शामिल हैं। उन्होंने एक तरह से अब तक का अपना पूरा करियर TCS में बिताया है। इस मामले में उनके और गोपीनाथन के बीच समानता है। कृतिवासन का टीसीएस के रेवेन्यू में करीब 35-40 फीसदी योगदान रहा है, जो BFSI सेगमेंट से आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें