Tata Consultancy Services (TCS) की कमान अब के कृतिवासन (K Krithivasan) संभालेंगे। वह कंपनी में Rajesh Gopinathan की जगह लेंगे। गोपीनाथन ने 16 मार्च को कंपनी के सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा दे दिया। कृतिवासन टीसीएस में नए नहीं हैं। सीईओ बनने से पहले वह कंपनी के प्रेसिडेंट और बैंकिंग, BFSI के ग्लोबल हेड थे। यह टीसीएस का सबसे बड़ा और सबसे अहम वर्टिकल है। कंपनी के रेवेन्यू, डील और बिजनेस में इसकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। TCS इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली कंपनी भी है। गोपीनाथन के इस्तीफे की खबर 16 मार्च को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद आई।