L&T Finance share price : पहली तिमाही में L&T फाइनेंस ने अच्छे आंकड़े पेश किए हैं । इस अवधि में कंपनी की ब्याज से होने कमाई 23 फीसदी बढ़ी है। कंपनी के नेट इंटरेस्ट मार्जिन और एसेट क्वलिटी में भी सुधार दिखा है। कंपनी के नतीजे और ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े L&T फाइनेंस के MD & CEO सुदीप्ता रॉय।