देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने 27 जुलाई 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। 30 जून 2022 तो खत्म हुई इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 130 फीसदी की बढ़त के साथ 1,012.8 करोड़ रुपए रहा है। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 440.8 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर मुनाफे में हुई ये बढ़ोतरी लो बेस के कारण ज्यादा नजर आ रही है। हालांकि CNBC-TV18 को पोल में कंपनी के मुनाफे के 1540 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। इस तरह पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा है।
