भारतवंशी नील मोहन (Neal Mohan) यूट्यूब (YouTube) के चीफ बन गए हैं। वह पहले से यूट्यूब में सीनियर पॉजिशन पर थे। यूट्यूब गूगल (Google) का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। सुंदर पिचाई पहले से गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet के प्रमुख हैं। पिचाई भी एक भारतीय-अमेरिकी हैं। उनके अलावा कई भारतवंशी आज दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं। इनमें Microsoft के सत्य नाडेला, IBM के अरविंद कृ्ष्णा और Adobe के शांतनु नारायण शामिल हैं।