Get App

YouTube के चीफ बने नील मोहन, इस भारतवंशी के बारे में जानिए 5 बड़ी बातें

Neal Mohan की उम्र 49 साल है। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री ली है। उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए भी किया है। उन्होंने 1996 में अपने करियर की शुरुआत Accenture से की थी

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Feb 17, 2023 पर 6:15 PM
YouTube के चीफ बने नील मोहन, इस भारतवंशी के बारे में जानिए 5 बड़ी बातें
यूट्यूब का प्रमुख बनने से पहले नील मोहन इसके चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर थे।

भारतवंशी नील मोहन (Neal Mohan) यूट्यूब (YouTube) के चीफ बन गए हैं। वह पहले से यूट्यूब में सीनियर पॉजिशन पर थे। यूट्यूब गूगल (Google) का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। सुंदर पिचाई पहले से गूगल की पेरेंट कंपनी Alphabet के प्रमुख हैं। पिचाई भी एक भारतीय-अमेरिकी हैं। उनके अलावा कई भारतवंशी आज दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियों का नेतृत्व कर रहे हैं। इनमें Microsoft के सत्य नाडेला, IBM के अरविंद कृ्ष्णा और Adobe के शांतनु नारायण शामिल हैं।

अभी यूट्यूब की कमान Susan Wojcicki के हाथ में थी। यूट्यूब से उनके जाने पर एक युग का अंत हो जाएगा। वह लंबे समय से गूगल (अब अल्फाबेट) से जुड़ी थीं। उन्होंने 1998 में अपने माता-पिता के घर का गैरेज लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को किराए पर दिया था। इसी गैरेज में Google की शुरुआत हुई थी। लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन गूगल के को-फाउंडर्स हैं। एक साल बाद Susan Wojcicki गूगल की 16वीं एंप्लॉई बन गई थीं।

यूट्यूब का प्रमुख बनने से पहले नील मोहन इसके चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर थे। उन पर इस प्लेटफॉर्म के प्रोडक्ट्स, यूजर एक्सपीरियंस, ट्रस्ट और सेफ्टी एनिशिएटिव की जिम्मेदारी थी। हम आपको YouTube के नए चीफ के बारे में 10 बड़ी बातें बता रहे हैं:

1. एजुकेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें