Oracle India bribe officials : दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ओरेकल की भारतीय यूनिट ने बिजनेस हासिल करने के लिए अधिकारियों को घूस दी थी। ऐसे ही कई मामलों में उसे 2.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना भरना होगा। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने कहा कि फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट (FCPA) के उल्लंघन के आरोपों को सेटल करने के लिए ओरेकल को 2.3 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा। इनमें भारत का मामला भी शामिल है।