Get App

Oracle ने भारत में ‘रेल मंत्रालय’ से जुड़ी किस कंपनी को घूस देकर की बड़ी डील? ऐसे हुआ पूरा खेल

इन आरोपों को सेटल करने के लिए ओरेकल को 1.5 करोड़ डॉलर की पेनाल्टी सहित कुल 2.3 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा। इससे पहले, वर्ष 2012 में भी ओरेकल ने एक मामले में भारत में लाखों डॉलर की घूस दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 8:50 AM
Oracle ने भारत में ‘रेल मंत्रालय’ से जुड़ी किस कंपनी को घूस देकर की बड़ी डील? ऐसे हुआ पूरा खेल
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने कहा कि ओरेकल पर भारत में फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट (FCPA) के उल्लंघन के आरोप सही साबित हुए हैं

Oracle India bribe officials : दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ओरेकल की भारतीय यूनिट ने बिजनेस हासिल करने के लिए अधिकारियों को घूस दी थी। ऐसे ही कई मामलों में उसे 2.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना भरना होगा। अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने कहा कि फॉरेन करप्ट प्रैक्टिसेज एक्ट (FCPA) के उल्लंघन के आरोपों को सेटल करने के लिए ओरेकल को 2.3 करोड़ डॉलर का भुगतान करना होगा। इनमें भारत का मामला भी शामिल है।

इन तीन देशों में अमेरिकी कंपनी ने दी घूस

ये मामले 2016 और 2019 के बीच के हैं। कंपनी ने भारत, तुर्की और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बिजनेस हासिल करने के लिए अधिकारियों को घूस दी। इसके लिए स्लश फंड्स का इस्तेमाल किया। स्लश फंड उस धन को कहा जाता है, जिसका अनुचित तरीके से लेखाजोखा होता है और गलत उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

रेल मंत्रालय से जुड़ी है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें