Get App

Paytm को लेंडिंग बिजनेस से खासी उम्मीदें, EBITDA प्रॉफिटेबिलिटी के नजदीक पहुंची कंपनी: Vijay Shekhar Sharma

Paytm की तरफ से दिए गए लोन की संख्या तीन गुनी या 161 फीसदी बढ़कर 34 लाख हो गई, जो एबिटडा प्रॉफिटेबिलिटी के नजदीक हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 14, 2022 पर 10:36 AM
Paytm को लेंडिंग बिजनेस से खासी उम्मीदें, EBITDA प्रॉफिटेबिलिटी के नजदीक पहुंची कंपनी: Vijay Shekhar Sharma
विजय शेखर शर्मा, पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और सीईओ

Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma : फिनटेक प्लेटफॉर्म पेटीएम की ओनर वन97 कम्युनिकेशंस (One97 communications) का अक्टूबर में लोन डिसबर्शमेंट 3,056 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में पांच गुना या 387 फीसदी ज्यादा है। कंपनी ने सोमवार, 14 नवंबर को यह जानकारी दी। Paytm द्वारा दिए गए लोन की संख्या तीन गुनी या 161 फीसदी बढ़कर 34 लाख हो गई, जो एबिटडा प्रॉफिटेबिलिटी के नजदीक हैं। पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने कहा, “हम अब अपना लेंडिंग डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ा रहे हैं, जिससे फाइनेंशियल इनक्लूजन (financial inclusion) आ सकता है। लेंडिंग के लिए भारी डिमांड, हमारी कम पैठ और लेंडिंग के कंपाउंडिंग नेचर के चलते हम लेंडिंग बिजनेस को लेकर खासे आशावादी हैं।”

सही दिशा में काम कर रही पेटीएम

शर्मा ने कहा, हमें Paytm से की जा रही उम्मीदों के बारे में मालूम है और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम प्रॉफिटेबिलिटी और फ्री कैश फ्लो के लिहाज सही दिशा में काम कर रहे हैं।

अक्टूबर में पेटीएम प्लेटफॉर्म के जरिये डिसबर्शमेंट सालाना 37,000 करोड़ रुपये के रन रेट से दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें