पेटीएम (Paytm) ने अपनी लोन देने की रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। इस रणनीति के तहत कंपनी आने वाले दिनों में अपने पोस्टपेड लोन बिजनेस को पूरी तरह बंद कर देगी। इसके अलावा इसने लेंडर्स के लिए पर्सनल लोन की कलेक्शन सर्विस भी बंद कर दी है। कंपनी के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल से इस खपर की पुष्टि की है। कंपनी अब सिर्फ डिस्ट्रीब्यूशन वाले क्रेडिट मॉडल पर ध्यान देने की योजना बना रही है। फिलहाल कंपनी कई बैंकों और NBFC के साथ मिलकर साझेदारी में उनके लिए लोन बांटती और कलेक्ट दोनों करती है। इसके बदले में कंपनी को उनसे कमीशन (डिस्ट्रीब्यूशन पर) और बोनस (कलेक्शन पर) मिलता है।